नवीनीकरण
एवं विभागीय योजनाओ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु दिनांक 09/09/2024 से 01/11/2024 तक कुल 58 शिविर आयोजित किया जाना है। दिनांक 17/10/2024 तक कुल 42 शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 1105 श्रमिकों के पंजीयन आवेदन, 1422 श्रमिकों से पंजीयन नवीनीकरण एवं विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 25 आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
आज दिनांक 18/10/2024 को ग्राम पंचायत सिरसी में शिविर लगाया गया था जिसमें सिरसी,चोपन,रगदा,मसिरा, सुंदरपुर, के लोगों का नवीनीकरण किया गया
जिसमे उपस्थित श्रम विभाग के कर्मचारी एवं सरपंच, सचिव उपसरपंच,रोजगार सहायक,
उपस्थित रहे।
जिसमें शिविर में टोटल 50 हितग्राहियों का नवीनीकरण हुआ।