Indian Republic News

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक

0

- Advertisement -

-स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

-सिकल सेल बीमारी के प्रति जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण कदम है – कलेक्टर एस.जयवर्धन

-सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम पर दे जोर, सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता भी ले

सूरजपुर/(IRN.24…) कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।   

  कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी अधोसंरचनाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द से जल्द पूरा करने पर बल दिया। जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने सिकलसेल एवं एनीमिया की स्क्रीनिंग की जांच पर विशेष जोर देने की बात कही व पीड़ितों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल से संबंधित प्रचार प्रसार प्रत्येक स्तर पर हो, इसके लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया ताकि लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस फैले। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी सिकल सेल जागरूकता हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने और सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।     

 आयुष्मान कार्ड की प्रगति, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत जांच, परामर्श, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के सम्बंध में अद्यतन जानकारी ली गई।        बैठक में सीएमएचओ डॉ. कपिल पैकरा, सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम, डीपीएम डॉ. प्रिंस जायसवाल, बीएमओ, बीपीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.