सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य
सूरजपुर/(IRN.24) कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता रखी गई थी। जिसमें उपस्थित पत्रकार बंधुओं के समक्ष सुशासन तिहार के उद्देश्य और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर द्वारा तृतीय चरण (05 मई से 31 मई) समाधान शिविर पर मीडिया की प्रतिनिधियों से सुशासन तिहार के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु सहयोग के अपील की गई ताकि शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जनहितकारी में योजनाओं के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जा सकें।
उन्होने बताया कि सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत कुल 83465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दूसरे चरण में संबंधित विभागों द्वारा लगभग 01 माह इन आवेदनों का निराकरण किया गया है। कल से शुरू होने वाले तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदको को उनके आवेदनों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया इस दौरान जिले के 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे। जिले में कुल 61 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत नगरीय निकायों में 27 और सभी विकासखंड के जनपद पंचायतों में कुल 34 शिविर आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में पत्रकार बंधु, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।