Indian Republic News

कलेक्टर ने सर्व शिक्षा मिशन अभियान के कार्यों की समीक्षा की
अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्व शिक्षा मिशन अभियान से संबंधित समस्त कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्व शिक्षा मिशन अभियान के अंतर्गत जिले के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर सभी कार्य को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2021-22 वार्षिक कार्य योजना के आधार पर कार्यों को पूर्ण करने हेतु शेष राशि की मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए तथा सभी बीआरसी को अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर विजय पाते हुए प्रशासनिक कार्यों को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविन्द्र सिंहदेव, सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के अधीक्षीकाएं उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्कूलों का मैपिंग कार्य बैंक से समन्वय कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समस्याओं के बारे में अवगत हुए तथा ओड़गी, प्रतापपुर में पानी की समस्या पर संबंधित अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूरजपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बाउंड्री वॉल की ऊंचाई करने तथा पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.