
सूरजपुर (IRN.24…) कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा उद्यान विभाग द्वारा जिले में स्थापित शासकीय उद्यान दतिमा सूरजपुर एवं शासकीय उद्यान सोनपुर (सी) का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने रोपणी में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी उपस्थित संबंधित अधिकारी से ली। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्ट्रक्चर, पोलीहाउस,शेडनेट इत्यादि का अवलोकन किया और रोपणी में हो रहे पौधों के उत्पादन कार्य व पौधों के उचित रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित उद्यान अधीक्षकों को किसानों के मांग अनुरूप सब्जियों की सीडलिंग करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के किसानो को उत्तम किस्म के पौधे प्राप्त हो, जिससे कि उनके उत्पादन क्षमता मे वृद्धि हो और कृषि से उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उनके द्वारा उद्यान रोपणी मे कार्यारत मजदूरों के कार्य की प्रकृति के अनुरूप कार्य विभाजन हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि प्रत्येक कार्य का दक्षता में बढ़ोतरी हो। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।