Indian Republic News

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

0

- Advertisement -

-अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के संचालन की वस्तुस्थिति के सम्बंध में ली जानकारी

-पंचायत भवन में सुविधा केन्द्र के संचालन के सम्बंध में लगायी जाये समय सारणी कलेक्टर ने दिए निर्देश

-पीएम आवास की रेगुलर मॉनीटरिंग करें और अविलंब लक्ष्य को प्राप्त करें : कलेक्टर

सूरजपुर/IRN.24…कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीएमओ पोर्टल एवं कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त जन शिकायतों, जनसमस्याओं एवं मांगों की जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निराकरण नहीं होने की स्थिति में आवेदक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने और प्रकरण निराकरण होने के बाद टीएल सूची से विलोपित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के संचालन की वस्तुस्थिति के सम्बंध में भी जानकारी ली। इस सम्बंध में उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी चिन्हित पंचायत भवन जहां अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित हैं वहां पंचायत भवन में सुविधा केन्द्र के संचालन के सम्बंध में समय सारणी लगायी जाये और उसमें दी जाने वाली सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

समय सीमा की बैठक में पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा भी किया गया। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पंचायतवार स्वीकृत, प्रगतिरत और अप्रारंभ आवासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित जनपद सीईओ से चर्चा की।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,सभी जनपद सीईओ पीएम आवास की रेगुलर मॉनीटरिंग करें और अविलंब लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.