Indian Republic News

कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली

0

- Advertisement -

जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के हितग्राही बच्चों के स्वास्थ्य जांच में दें विशेष ध्यानः कलेक्टर व्यास

सूरजपुर/IRN.24… आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा ली गई । इस दौरान चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ियों और छात्रावासो में बच्चों के स्वास्थ्य जांच की जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्ता पूर्वक स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सी एम एच ओ कपिल देव पैकरा, डीपीएम प्रिंस जायसवाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान कलेक्टर रोहित व्यास ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( चिरायु) अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड में चलाए जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण को देखते हुए अधिकारियों को संजीदगी के साथ कार्यक्रम क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों में विभिन्न प्रकार के बीमारियों को डायग्नोज कर आइडेंटिफाई करने का कार्य मिशन मोड में करें। किसी भी परिस्थिति में सिकलसेल, जेनेटिक तथा किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चे इलाज से वंचित न हों। उनके सही समय पर इलाज हो सके इसके लिए शत प्रतिशत रूप में बच्चों का स्क्रीनिंग करें। इसके लिए उन्होंने  एक एक बच्चे का स्क्रीनिंग करते हुए उनका ऑनलाइन एंट्री करें। इसके अलावा उन्होंने अनुपस्थित बच्चों के स्क्रीनिंग करने के लिए पंचायत, महिला बाल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों को समन्वय कर टीम बनाकर कार्य करने को कहा। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न करते हुए विभागों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सही पोषण के लिए अच्छे खानपान के संबंध में और बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जागरूक करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.