कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण
दीवारों में शिक्षाप्रद चित्रांकन एवं लेखन करने के दिए निर्देश
सूरजपुर -मोहिबुल हसन… कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जय नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल में बन रहे सभी निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया तथा विभिन्न निर्माणाधीन शेष बचे कार्यों को पूर्ण कर रंग रोगन करने के निर्देश दिए तथा दीवारों में शिक्षाप्रद प्रेरणादयी वैज्ञानिकों के चित्रांकन एवं आदर्श विचारों को लेखन करने के निर्देश ।
कलेक्टर ने बिजली, फॉल सीलिंग लगाने कहा। उन्होंने लाइब्रेरी, प्रयोगशाला कक्ष, स्टाफ कक्ष का अवलोकन किया तथा प्रयोगशाला, लाइब्रेरी सहित अन्य कक्षाओं में शिक्षाप्रद चित्रांकन एवं लेखन करने कहा। जिससे अध्ययनरत छात्र मोटिवेट हो सके। उन्होंने स्कूल परिसर के पेड़ में रंग रोगन कर लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने स्कूल के बाउंड्री वाल में भी वॉल राइटिंग एवं साइंटिस्ट एवं महापुरुषों की चित्रांकन करने कहा। उन्होंने परिसर में भारत एवं छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के लिए खेलने के लिए घास,फूल एवं पौधा लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रवेश सिसोदिया, आरईएस एसडीओ मोहम्मद फरहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।