Indian Republic News

कलेक्टर ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
शत प्रतिशत वेक्शीनेशन हेतु किया प्रोत्साहित

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कोरोना टीकाकरण महा अभियान में कार्य कर रहे जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय सभी विभाग के कोरोना वारियर्स अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने सेवा भाव से कोरोना टीकाकरण महा अभियान में कार्य किया है। उन्होंने सभी को बधाई दी तथा निरंतर अच्छा कार्य कर कोरोना से विजय होने की बात कही। उन्होंने सभी को हौसला अफजाई करते हुए शेष बचे पात्र हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया तथा पुनः कोरोना टीकाकरण अभियान चलाकर शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु कहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना टीकाकरण के पहले एवं दूसरे चरण के महा अभियान में अब तक पहला डोज 47862, दूसरा डोज 93940 इस तरह कुल 141802 पात्र हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री प्रकाश सिंह राजपूत, सुश्री दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान शाह, डॉ. अजय मरकाम, मनरेगा एपीओ श्री के.एम. पाठक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.