Indian Republic News

कलेक्टर ने किया अजब नगर और पंडोनगर का दौरा, ग्रामीणों से की मुलाकात

0

- Advertisement -

सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अवलोकन के तहत लिया गया फीडबैक

सूरजपुर/(IRN.24…) सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण के अवलोकन के लिए कलेक्टर ने सोमवार को अजब नगर और पंडोनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी भूमि संबंधी तथा अन्य शिकायतों को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की बात कही।कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सुशासन तिहार का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी शिकायतें दर्ज कराएं, ताकि समयबद्ध रूप से उनका निराकरण किया जा सके।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। इसके तहत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी, जिनका समाधान एक माह के भीतर किया जाएगा। इसके पश्चात 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन कर शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इस दौरे के दौरान अजब नगर और पंडोनगर में गांव के सरपंच, एसडीएम सूरजपुर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.