Indian Republic News

कलेक्टर ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय रामानुजगंज का किया निरीक्षण

0

- Advertisement -

बलरामपुर-छात्राओं से की चर्चा, छात्राओं की मांग पर कम्प्यूटर एवं शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बलरामपुर 23 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज रामानुजगंज स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने छात्रावास अधीक्षिका से सभी शयनकक्ष की खिड़की में जाली लगाने तथा परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से छात्रावास में बच्चों के शयन हेतु पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था करने को कहा तथा कम्प्यूटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बच्चों के भोजन हेतु बैठक की व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर ने छत के ऊपर खाना-खाने हेतु शेड लगाने को कहा तथा शेड में लगने वाली लागत का प्राक्कलन तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीईओ एवं मंडल संयोजक से बच्चों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याएं भी सुनी। बच्चों ने कलेक्टर से अंग्रेजी एवं विज्ञान के सभी संकाय के टीचर्स एवं खेल सामग्री की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने कम्प्यूटर एवं टीचर तथा खेल सामग्री की व्यवस्था तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। छात्रावास अधीक्षिका ने मिडिल स्कूल हेतु गणित टीचर की मांग की, जिसे कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.