IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़ )
सूरजपुर/IRN.24… संयुक्त जिला कार्यालय में आज सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा पी.पी.ओ. प्रदान किया गया। उनके द्वारा पेंशनरों को अपने विभाग में दी गई सेवाओं के लिये धन्यवाद दिया गया है और उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालयों से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति तिथि को पी.पी.ओ. जारी हो सके, इसके लिए कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक सप्ताह समय सीमा की बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जाती है। जिससे पेंशन प्रकरणों की निराकरण समय पर किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर एवं कोषालय अधिकारी श्री अनिल बारी उपस्थित थे।