Indian Republic News

कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन एवं क्रेडा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई

0

- Advertisement -

सूरजपुर /IRN.24…/ आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन एवं क्रेडा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए हर घर जल सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश। इस दौरान ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,जलसंसाधन विभाग और क्रेड़ा विभाग के अधिकारी सहित विभाग के अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सिंगल विलेज और मल्टी विलेज स्कीम के तहत टंकी निर्माण, पाइप लाइन विस्तारीकरण की जानकारी लेते हुए मिशन के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मिशन की सफलता के लिए क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों, अभियंता और ठेकेदारों से चर्चा की । इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समस्या का त्वरित निपटान के निर्देश दिए।

इस दौरान ईई जलसंसाधन से पानी के विभिन्न स्रोतों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जलजीवन मिशन के लिए जल आपूर्ति के लिए पानी की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा जलजीवन मिशन अंतर्गत गांवों में क्रेड़ा विभाग से सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति अवसंरचना निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने विभागों को निर्देशित करते हुए हर घर जल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए हर घर जल सर्टिफिकेशन करवाने के दिए निर्देश। उन्होंने मल्टी विलेज और सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करते हुए जलापूर्ति सभी गांव में सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित ठेकेदार को निर्देश दिए। इस दौरान गांव वालों द्वारा नलों को खोल कर पानी बर्बादी करने, जलापूर्ति पाइपलाइन से पंप के द्वारा पानी की निकासी करने जैसे शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने इसके लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.