
सूरजपुर/IRN.24…आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के द्वारा प्रतापपुर विकासखण्ड में जल संसाधन विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दवनकरा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान क्यूरिंग पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिया और समय पर कार्य समाप्त करने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि इस योजना से वर्तमान में रूपांकित 212 हैक्ट. में से केवल 95 हैक्ट में सिंचाई हो रही है। जीर्णोद्धार पश्चात पूरे क्षेत्र में पूर्ण सिंचाई होगी। इसके अलावा श्री जयवर्धन ने दरहोरा एनिकट का भी निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, ईई जलसंसाधन श्री सी बी ध्रुव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।