कलेक्टर, एसपी व सीईओ की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
कोरोना के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने दी गई समझाईश
सूरजपुर- कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव सहित प्रशासनिक व पुलिस अमले ने संयुक्त रूप से सूरजपुर नगर में जागरूता हेतु फ्लैग मार्च निकाला। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने एवं आम जनता में संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है जिसके समुचित उपाय एवं जागरूकता के लिए प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने थाना कोतवाली से मनेन्द्रगढ़ रोड़ एवं भैयाथान रोड़ में पैदल फ्लेग मार्च कर दुकानदारों एवं आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की साथ ही बिना मास्क वालों को मास्क पहनने की समझाईश देते हुए मास्क वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क आने-जाने वाले लोगों, फल व सब्जी विक्रेताओं को बिना मास्क देख मास्क लगाने की हिदायत देते हुए मास्क वितरण किया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानों का जायजा लिया तथा आज 5 से अधिक दुकानों में कोरोना प्रोटोकाल गाईडलाईन के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही करने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया तथा सभी दुकानदारों को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाईश दी और कहा कि बिना मास्क लगाये सामग्री लेने आने वाले लोगों को सामग्री न देने की अपील की है।
कोरोना के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें- कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकल का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है, इसलिए लोग मास्क पहने, हाथों को बार-बार धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने भी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज मास्क नहीं पहनने वालों को समझाईश देकर मास्क वितरण किया गया है, अपील न मानने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से निकलना समझदारी नहीं है। बीमारी को आमंत्रित न करें, केवल आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकलें। सघन आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों सहित पूरे जिले के लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, थाना प्रभारी दीपक पासवान सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।