Indian Republic News

कलेक्टर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत दवा सेवन का शुभारंभ आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी एस बघेल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर एवम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा विद्यार्थियों के साथ फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए स्वयं दवा सेवन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 27 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों के द्वारा दवा सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम अंतर्गत 27 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ लगाकर आंगनवाड़ी, स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों में दवा सेवन करवाया जाएगा । 3 मार्च से 10 मार्च तक सामुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर दवा सेवन कराया जाएगा । 11 मार्च से 13 मार्च तक मॉप अप राउंड के तहत छूटे हुए जनसंख्या को दवा सेवन कराया जाएगा । इसके अलावा 27 फरवरी से 13 मार्च तक मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य निजी चिकित्सालय में ओपीडी के पास बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 2 वर्ष से छोटे बच्चों गर्भवती माता एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा, डॉ. प्रिंस जायसवाल जिला कार्याक्रम प्रबंधक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीप कुमार, व्ही.बी.डी. सलाहकार श्री विवेक सदन नाविक, डी.एम.सी. श्री धीरज कुमार सिंह तथा पी.एच.सी. प्रभारी मीना सोनी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर श्री सी.के. माहेश्वरी, ज्वाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्री जॉली टॉमी एवं शिक्षक, छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.