सूरजपुर/IRN.24.. तिलसिंवा स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से कला केंद्र के बच्चों ने आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर कला केंद्र के पेंटिंग टीचर विनोद कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर (स्केच) उपहार स्वरूप प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से एक एक कर मुलाकात की और उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले बच्चों में भाविका अजगल्ले, आराध्य मिश्रा, दीपिका भगत, रितेश कुमार तोड़े, भार्गवी अजगल्ले, निवेद शर्मा, अनिकेत यादव व कला केंद्र संचालक दीपक वर्मन उपस्थित थे। इसके साथ ही इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।