सूरजपुर (महेश्वर) -चौकी करंजी को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक मिनी ट्रक में धान लोड कर दूसरे जगह खपाने ले जा रही। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जेपी भारतेंदु जी के मार्गदर्शन पर मिनी ट्रक में लोड धान को करंजी पुलिस ने संदेह के आधार पर धान और ट्रक दोनों को मंगलवार को जब्त ले लिया। मौके पर चालक के द्वारा धान के बारे में किसी प्रकार की कागजात या जानकारी नहीं दी गई। जांच के उपरांत मिनी ट्रक में लोड 130 बोरी धान पाया गया। चालक जिसे लेकर रनियाडीह से होते हुए जा रहा था। करंजी पुलिस को अवैध तरीके से धान का परिवहन करने की सूचना मुखबिर से मिली थी। मिनी ट्रक क्रमांक CG -15 -A -3684 को रोका और चालक नंद लाल यादव आत्मज धन सायं यादव से पूछताछ की गई तो धान को किसान से सांठगांठ कर खपाने की बात कही गई। पुलिस को चालक के द्वारा धान से संबंधित किसी प्रकार का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। कागजात पेश नहीं करने पर पुलिस ने खाद्य विभाग को कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया, और आगे की जांच की जा रही है। इस दौरान करंजी चौकी टीम प्रभारी टीम के साथ उपस्थित थे।