Indian Republic News

करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुमरपारा में आज ग्रामीणों ने लोड ट्रेलर के चलने से रोड़ कि बंदहाली को लेकर 5 घंटे चक्का जाम किया नायाब तहसीलदार के आसवासन में चक्का जाम समाप्त किया……

0

- Advertisement -

IRN.24…

सुरजपुर/IRN.24… करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम झूमरपारा में आज ग्रामीणों ने रोड की बदहाली को लेकर 5 घंटे चक्का जाम किया ।ग्रामीणों ने सुरजपुर कलेक्टर को एक लिखित आवेदन देकर महान 3 से चल रहे कोयला ट्रेलरों को रोक आज ग्राम वासियों का कहना है कि लगभग 5 -7 वर्षों से हम लोग इस रोड को लेकर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक इस रोड की मरम्मत नहीं हो पाई है एवं सुबह 7 से 12 तक व 3 से 5 बजे शाम तक नो एंट्री के बावजूद ठेकेदारों द्वारा ट्रेलर चलाई जा रही है। ग्रामीणों ने धुल व ट्रेलरों की रफ्तार से तंग आकर आज फिर से चक्का जाम किया ।दिए आवैदन से सुरजपुर कलेक्टर के आदेश से आज मौके पर सुरजपुर नायब तहसीलदार मोहम्मद इसराइल अंसारी ने आ कर ग्रामीण व ठेकेदारों को समझाईस देकर रोड़ में गढ्ढा की मरम्मत एवं रोड़ में पानी डलवाने को कहां साथ हीं नौ एंट्री का पालन करनें को कहां गया क्यों कि इस टाइम में स्कृली छात्र-छात्राओं का आवा मगन रहता है, तथा ठेकेदार के द्वारा कहां गया कि जों ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाएगा रेलवे साईटिंग तक पता चलने पर उसकी गाड़ी खाली नहीं की जाएगी।

स्कूली छात्र-छात्राओं का आवागमन उसी रोड पर हमेशा बना रहता है फिर भी ट्रेलरों की स्पीड कम नहीं होती सबसे बड़ी बात की ट्रेलर चालकों ने शराब के नशे पर भूत होकर गाड़ियों को तेज रफ्तार चलाते हैं साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर एफआईआर की धमकी भी दी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे उपर पहले भी एफआईआर करा चुके हैं जों न्यायालय में पेशी जा रहें हैं।इससे तंग आकर ग्रामीणों ने ट्रेलर रोक कर 5 घंटे चक्का जाम किया इस चक्का जाम में मुख्य रूप से कृष्णा रजक, सुरेन्द्र रजक , अंकित जायसवाल, कामेश्वर सिंह, जाहिद खान मुख्य रूप से मैजुंद थे। साथ ही करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता व उनके पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.