Indian Republic News

कन्या महाविद्यालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0

- Advertisement -

सूरजपुर /IRN.24…/ शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में छात्राओ के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य बृजलाल साहू के निर्देशन एवं सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय मरकाम के मार्गदर्शन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में महाविद्यालय की अस्सी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज साहू, स्टॉफ नर्स सुश्री सुनीता सिंह,फार्मासिस्ट हेमंत सिंह की टीम ने एनीमिया, चर्मरोग, सिकलसेल, मुख रोग आदि बीमारियों की प्रारंभिक जांच की और संबंधित औषधि का निःशुल्क वितरण भी किया गया । साथ ही विश्व तम्बाकू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में तम्बाकू जनित व्याधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। आईक्यूएसी प्रभारी सहायक प्राध्यापक संदीप सोनी , डॉ. विनोद साहू, पूजांजली भगत, अजय प्रजापति, सजित खलखो, वर्षा यादव, सुप्रिया सिंघल, दिवाकर सेठी, टमलेश्वर राजवाड़े सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारीगणों ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय रुप से सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.