सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…….यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना का संयुक्त कार्यक्रम ब्लू ब्रिगेड के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर गुड टच-बैड टच सहित बच्चों के साथ होने वाले अपराधों, दुर्र्व्यवहारों एवं अवांछित कार्यों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा स्वयं से बनाए गए पोस्टरों एवं डेमो के माध्यम से बड़े ही रोचक तरीकों से बच्चों को गुड टच-बैड टच सहित उन्हें बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा विभिन्न बाल संरक्षण अधिकार कानून, बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पॉस्को एक्ट सहित राष्ट्रीय एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग के विषय में जानकारी देते हुए कहा की आमतौर पर बच्चों के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों में उनका नजदीकी ही सम्मिलित होता है। उन्होने बच्चों को संकटकालीन परिस्थतियों से बचने के तरीके बताते हुए सभी बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने को कहा ताकि समय रहते उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में प्रधानपाठक रविन्द्र सिंह, जगतपति सिंह, खेमकरण व अन्य शिक्षकों सहित रासेयो स्वयंसेवक मानिकचन्द, चांदनी सिंह, गंगावती, प्रीति, पूनम, सुभाष, प्रमोद, किशन, संतोष, मनीष, संजय, सरस्वती, विद्यावती, मानमती, सरोज, सावित्री, रीतिमा सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय र