सूरजपुर- कोविड-19 एवं नए वेरिएण्ट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार कन्टेनमेंट जोन घोषित करने हेतु श्री उत्तम प्रसाद रजक, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर, मो.नं. 6260021444 को जिला – सूरजपुर के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।