Indian Republic News

कछुआ की चाल से बन रहा छात्रावास पांच वर्ष से अभी तक है अधुरा

0

- Advertisement -

अजीब दास्तां है,,लोक निर्माण विभाग का*,,*पांच वर्ष से बन रहा छात्रावास अभी तक है अधुरा

लोक निर्माण विभाग का चाल ऐसा की कछुआ भी शर्माए

सूरजपुर– सूरजपुर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी में बन रहा ये छात्रावास वास्तव में अजीब दास्तां है सूरजपुर जिले के लोक निर्माण विभाग का जहां एक छात्रावास बनाने में लगभग पांच से छः साल लग जा रहे हैं, परंतु आज तलक छात्रावास अभी तक पुर्ण नहीं हो पाया है,अब भगवान ही जाने की ये छात्रावास कब बन पायेगा क्यूंकि अभी तक यह पता ही नहीं चल सका है कि आखिर इस छात्रावास निर्माण का कार्य कौन एसडीओ या कौन इंजिनियर देख रहे हैं,गुणवत्ता हीन बन रहा है,, छात्रावास जी हां पांच से छः साल लग जाने के बाद भी छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता के मानक का ख्याल नहीं रखा गया है,सींमेंट की पकड़ इतना बेहतरीन है कि अभी से ही दिवालो में दरारें पड़ रहें हैं, और छड़ तो सुभान अल्लाह,,8 एम एम है जो छात्रावास के मजबूती पर चार चांद लगा रहे हैं,क्या कहा हमारे लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने,,,छात्रावास निर्माण के गुणवत्ता और पुर्ण कब होगी पुछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता महादेव लहरे ने कहा की कार्य तो चल रहा है, अभी तक दो से तीन ठेकेदार चेंज हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.