अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान के द्वारा 09 नकल प्रकरण दर्ज
सूरजपुर/(IRN.24…)छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल-2025, कक्षा 12वीं, विषय-अंग्रेजी की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1519 में 1399 उपस्थित एवं 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज की परीक्षा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान के द्वारा कुल 09 नकल प्रकरण बनाया गया। जिसमें विख-भैयाथान के अंतर्गत संचालित परीक्षा केन्द्र क्र. 26-03 में 02 नकल प्रकरण एवं वि.ख. ओड़गी के अंतर्गत संचालित परीक्षा केन्द्र क्रमांक-26-02 में 07 नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।