IRN.24
सूरजपुर– जिले के ग्राम कंदरई में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमे लड़कियों को भी औसर दिया था।जिसका आज फाइनल मुकाबला बासनपारा और कासलगिरी के मध्य खेला गया। यह मैच बासेंनपारा 1-0 गोल दाग कर मैच पर अपना कब्जा बरकरार रखा। और फाइनल विजेता बना।और लड़कियों की फुटबाल प्रतियोगिता में हराटिकरा और भटगांव के बीच खेला गया।जिसमे हराटिकरा ने 1-0 गोल कर जीत हासिल की।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रेमनगर नवनिर्वाचित विधायक भुलन सिंह मरावी के हाथों से ट्रॉफी व नगद राशि विजेता टीम को दिया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा आशीर्वाद वचन के रूप में ग्रामीण और खिलाड़ियों का मुझे प्रेमनगर विधायक बनाया और यह सम्मान दिया इसके लिए बासनपारा और प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। खेल यह विधा है तन और मन स्वस्थ रहते हैं। वही स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है। खेल से नवयुवक खेल के माध्यम से अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं। खेल के माध्यम से अपने गांव क्षेत्र देश का नाम रोशन कर सकते हैं।