IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर – IRN.24… स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ओडीएफ मॉडल ग्राम बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत परसापारा जनपद पंचायत रामानुजनगर में मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित देवल्ला के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां आज से पूर्व आसपास के लोगों के द्वारा कचरा फेंक कर कचरे का ढेर लगा दिया गया था, जिससे वहां आसपास के लोगों को गन्दगी, बदबू व बीमारी का खतरा बना रहता था, जिसे साफ़ करने की पहल वार्ड पंच युगेन्द्र कुमार राजवाड़े के द्वारा की गई और श्रमदान की योजना बनाकर पंच स्वयं, सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्रही समूह की महिलाएं, ग्रामीण जन, संकुल समन्वयक एसडीएम जनपद पंचायत रामानुजनगर के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ़ सफाई की गई। इस श्रमदान कार्यक्रम को पास के एक ग्रामीण श्री तुलेश्वर राजवाड़े पिता राजनाथ राजवाड़े देख रहे थे जिनके घर बीते कल को बच्चे का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया था।उनके घर पर भी काफ़ी कचरा एकत्रित हुआ था जिसे वे लेकर खुद कचरा रिक्शा में डालने आ गए और स्वच्छाग्रही समूह की दीदियों के सफाई कार्य से खुश होकर उन्हें अपनी पत्नि के हाथों 100/-रुपये का पुरस्कार देकर उनके इस कठिन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।साथ ही अब कभी भी सड़क किनारे खुले में कचरा न फेकने तथा किसी अन्य को भी ऐसा गलत कार्य नहीं करने को लेकर संकल्प लिया गया।इस पुरस्कार रूपी योगदान से स्वच्छाग्रही समूह की महिलाएं काफ़ी उत्साहित हैं और अपने कार्य में निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित हुईं।इस अत्यंत सराहनीय पहल पर ग्राम पंचायत परसापारा के तुलेश्वर राजवाड़े ने अपने ग्रामवासियों के लिये एक मिशाल कायम किया है और लोगों के लिए प्रेरणा लेकर ’’स्वच्छता में योगदान’’ करने की पहल की है।।