ओडगी ब्लॉक ग्राम पंचायत मसनकी के माध्यमिक पाठशाला में शिक्षकों ने ताला मार कर बच्चों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़
विनोद कुमार गुप्ता ,सुरजपुर – ओडगी ब्लाक के ग्राम पंचायत मसनकी जो वहां के शिक्षक हैं वह अपने मन के मालिक है उनकी जब मन करती है तभी स्कूल आते हैं और जब मन करते तभी स्कूल बंद करके चले जाते हैं जब सूत्रों से पता चला की मसनकी की मिडिल स्कूल शिक्षक विजय बहादुर सिंह, और रामा सिंह इन्होंने स्कूल में आए दिन कभी भी टाइम से स्कूल में नहीं रहते जब मन करता है तो बच्चों को छुट्टी दे दिया जाता है और जब मन करता है ताला मार के घर चले जाते हैं जो मौके पर लगभग 2:00 बजे के आसपास मीडिया वाले पहुंचे तो स्कूल में ताला लगा हुआ था और जब शिक्षक से मोबाइल से बात किया गया है तब स्कूल के शिक्षक विजय बहादुर सिंह इन्होंने साफ शब्दों में कहा तुम लोग को जो छापना है छाप दो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हम अपने मन की मालिक है सीएम बघेल को भी बता दो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता स्कूल हमारे टाइम से ही चलेगा और मीडिया वालों से झूठ बोला की स्कूल चालू है मेरे सहायक शिक्षक रामा सिंह स्कूल में है मध्यान भोजन चल रहा है स्कूल में जबकि स्कूल में ना तो बच्चे थे ना तो मध्यान भोजन चल रहा था ना तो उनके सहायक शिक्षक से स्कूल पूरी तरह ताला लगा हुआ था और शिक्षक विजय बहादुर सिंह ने काफी गुस्से में थे और जब फोन में बात हुआ तो गुस्से में आग बबूला हो गया और बोला तुम लोग को जो करना है कर लो जो छापना है छाप दो इस प्रकार से ऐसे शिक्षक क्या बच्चों को सही से शिक्षा दे पाएंगे का अब देखना होगा कि ऐसे शिक्षक के ऊपर क्या करवाई होती है और जिला शिक्षा अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेती है यह तो समय ही बताएगा