Indian Republic News

ऑयल पॉम मेगा प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ – कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किया पौध रोपण

0

- Advertisement -

(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)

उद्यानिकी विभाग सूरजपुर द्वारा ऑयल पॉम मेगा प्लांटेशन ड्राइव का भव्य शुभारंभ आज ग्राम पंचायत सिरसी से किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले के कृषकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और व्यावसायिक फसलों की ओर प्रोत्साहित करना है।इस अवसर पर सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने स्वयं खेत में पहुंचकर पौधरोपण कर इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। कलेक्टर ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि “ऑयल पॉम खेती के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं, यह कृषि की पारंपरिक सीमाओं को तोड़कर उन्हें एक नई दिशा प्रदान करेगा।”

👉 इस मेगा प्लांटेशन ड्राइव के अंतर्गत जिले में कुल 300 हेक्टेयर भूमि पर 42600 ऑयल पॉम पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है।

🎯 शुभारंभ ग्राम सिरसी के कृषक श्री आशीष गुप्ता के खेत से हुआ, जहाँ 1 हेक्टेयर में 143 पौधों का रोपण किया गया।

🌿 उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्यजन:🔸 मुख्य अतिथि:जिला पंचायत अध्यक्ष – श्रीमती चंद्रमणि पैकरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष – श्रीमती रेखा रजवाड़े कृषि स्थाई समिति सभापति प्रतिनिधि – श्री अभय प्रताप सिंह

🔹 विशेष उपस्थिति में:

कलेक्टर, सूरजपुर – श्री एस. जयवर्धन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भैयाथन – श्री विनय कुमार गुप्ता

सहायक संचालक उद्यान – श्री जयपाल मरावी

उप संचालक कृषि – सुश्री सम्पदा पैकरा उद्यान विकास अधिकारी – श्री आलम साय ठाकुर श्री महेंद्र एक्का, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मंगरू राम,योगेश उपाध्याय, विवेक सिंह, विक्की सिंह पैकरा,प्रक्षेत्र सहायक भुनेश्वर गौतम, खेलन प्रजापति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कृषक उपस्थित रहे।

🌱 इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने किसानों से बातचीत की और ऑयल पॉम खेती से होने वाले लाभों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यह फसल कम समय में अधिक लाभ देने वाली है और सरकार इसके लिए हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी।

📢 सरकार की यह पहल किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.