Indian Republic News

ऑडिटोरियम सूरजपुर में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती

0

- Advertisement -

बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक – विधायक श्री भूलन सिंह मराबी

डाॅ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत:- कलेक्टर

सूरजपुर(IRN.24…) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में आज सूरजपुर ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री भूलन सिंह मरावी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया और उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष डाॅ अम्बेडकर की के जीवन के उपलब्धियों व संघर्ष का वर्णन किया गया।कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा व पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी द्वारा भी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में उनके विचार प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलें और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापना के क्रम में 60 ग्राम पंचायत के सरपंच व सीएससी के वीएलसी के मध्य एमओयू की कार्यवाही सम्पन्न की गई।इसके उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आवास मित्रों को सम्मानित किया गया तथा आवास पूर्ण करने वाले 03 हितग्राहियों को ‘खुशियों की चाबी’ प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले आवास मित्र में सभी जनपद से 01 आवास मित्र का चयन भी किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एंबेसडर की भूमिका को और प्रभावी बनाने हेतु कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई और “मोर दुआर साय सरकार” विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी दी गई। इसके साथ ही भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।इसके साथ ही कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का सफल क्रियान्वयन करने वाले जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत जय नगर के संगवारी एसएचजी तथा जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत कृष्णपुर मनीषा एसएचजी के अध्यक्ष, सदस्य को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया । विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के उद्बोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, मुरली मनोहर सोनी, राजेश महलवाला, संदीप अग्रवाल, राजलाल राजवाड़े, शशिकांत गर्ग, ललित गोयल, मनमत, शैलेश अग्रवाल, योगेश्वरी राजवाड़े, पुनिया राजवाड़े, राजेश्वर तिवारी, प्रमोद तायल, दीपक गुप्ता, अरविंद मिश्रा, एच.एन.चतुर्वेदी, लक्ष्मण राजवाड़े, अजय मित्तल, रमेश अग्रवाल, धनेश्वरी, सुखमेन राजवाड़े, हेमलता राजवाड़े, अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.