Indian Republic News

ऑडिटोरियम तिलसिवां सूरजपुर में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

0

- Advertisement -

सूरजपुर/irn.24…/ मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलन कर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ऑडिटोरियम तिलसिवां सूरजपुर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सम्मानित कर, विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में   बालवाड़ी से लेकर 12 वीं कक्षा के 27 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, इसके साथ ही इस अवसर पर 06 पालक, 06 शिक्षक व देहदान करने वाले सेवा निवृत्त शिक्षक श्री सुभाष पाण्डेय को भी विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात कक्षा 09 वीं की 05 छात्रओं को सायकल वितरण किया गया, इसके साथ ही 10 दिव्यांग छात्र को सहायक सामाग्री भी वितरित किया गया।
     महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने स्कूली बच्चों से शाला प्रवेश उत्सव में संवाद करते हुए कहा कि केवल डिग्री के लिए पढ़ाई करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान और जीवनोपयोगी स्किल भी सफलता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो छात्र लगातार सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं, वही जीवन में आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकें और गणवेश वितरित किए और उन्हें नए शिक्षण सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता। उनके बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक, पालक व प्रशासन सभी मिलकर अपनी सहभागिता दें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा विद्यालय एक मंदिर है यहां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बेहतर नागरिक बने और देश विकास में भागीदार बने।
      इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा कि “ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने हेतु शासन कटिबद्ध है। अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, अच्छा कार्य करे और सम्मान को प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कहा जिले मे शिक्षा का परिणाम शत प्रतिशत हो इस दिशा में कार्य करें।
    पूर्व गृहमंत्री व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का आधार है। एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है, जो अपने ज्ञान, धैर्य और देखभाल से विद्यार्थी के जीवन को एक मजबूत आकार देता है। इसलिए छात्र जीवन में हमें सदैव अपने गुरु के सानिध्य में शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
       कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जिला प्रशासन प्रत्येक बच्चे को स्कूल पहुंचाने और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। उन्होंने बच्चों को अपनी पूरी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पालकों को उनके बच्चों के शिक्षा में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया ताकि अभिवाक – शिक्षक बैठक में एक बेहतर समन्वय स्थापित कर, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त कर सकें।
      कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा ने विभागीय योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी, बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षा विभाग के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला और नव प्रवेशित बच्चों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत उपस्थितजनों को शपथ दिलवाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति संत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति संत सिंह,श्री लोकेश पैकरा,श्री शैलेश अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला, श्री संदीप अग्रवाल, श्री राम प्रसाद साहू, श्री मनमत, श्री शशिकांत गर्ग, श्री अजय अग्रवाल, श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री सत्य नारायण पैकरा, श्री संत सिंह,जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी, शिक्षक, गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.