Indian Republic News

ए डी जुबली विद्यालय के द्वारा 15 अगस्त को नौ जगह ध्वजरोहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… ए डी जुबली विद्यालय के द्वारा 15 अगस्त को नौ अलग अलग जगह अलग अलग अतिथियों के कर कमलों से ध्वजरोहन किया जायगा और साथ ही अलग अलग राज्य के थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ए.डी जुबीली विद्यालय के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत विभिन्न कार्यक्रम भटगांव से लेकर नगर पंचायत जरही तक विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में अलग अलग नियत की गई जगह पर झंडा रोहण, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न राज्यों के क्षत्रीय नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे हैं। यह सभी कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे से लेकर 11.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिससे की पुरे क्षेत्र मे देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति का सन्देश जायगा और अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी समर्पित की जायगी।उक्त जानकारी देते हुवे विद्यालय के प्राचार्य फादर जोस धन्ना स्वामी ने बताया की पूर्व मे भी इस तरह का आयोजन किया गया था जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था तथा बच्चों और नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम मे शिरकत किया था।इस बार निम्न चयनित स्थान पर झंडा रोहड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।1. ए डी जुबीली विद्यालय2. दुग्गा बस स्टैंड 3. दुग्गा आंगनवाड़ी4. चौहान कॉम्प्लेक्स5. डी.ए.वी विद्यालय के पास 6. शक्तिनगर चौक7. ग्रामीण बैंक जरही8. जरही चौक9. जरही दुर्गा माता पंडाल पर आयोजित किया जायगा और सभी जगह अलग अलग अतिथि तिरंगा ध्वज फहराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.