अम्बिकापुर : कहते हैं रक्तदान जीवनदान है। इस स्लोगन को वास्तविक में सत्य कर दिखाया एस डी ओ पी श्री अमोलक सिंह ढिल्लन जी ने। ॐ सांई रक्तदाता समिति जरही सूरजपुर सरगुजा संभाग जो कि विगत 8 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। आज दिनांक 07 अक्टूबर को जब ॐ सांई रक्तदाता समिति को एक अनीमिया मरीज का ब्लड रिक्वेस्ट आया तो समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी के द्वारा श्री अमोलक सिंह को रक्तदान करने कहा गया एस डी ओ पी साहब ने तुरंत उस मरीज के लिए रक्तदान करने ब्लड बैक पहुंच गये और अपना रक्तदान किया। वास्तव में यही सच्ची देशभक्ती हैं जिसे एस डी ओ पी श्री अमोलक सिंह जी ने साबित किया।