
*110 से अधिक परिवार ने लिया शिविर का लाभ
*28 बच्चे पाए गए जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित
*बाल संदर्भ कार्यक्रम के तहत 80 बच्चों की पहचान सैम के श्रेणी में की गई
सूरजपुर/IRN.24… एसईसीएल, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगल भवन भैयाथान में आज धड़कन प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर से आये चिकित्सकों द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो कि जन्मजात हृृदय रोग लक्षण से ग्रसित है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
धडकन कार्यक्रम के अंतर्गत 65 बच्चों का पंजीयन हुआ था। जिसमें से 28 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए। जिनका आगामी उपचार रायपुर में संपन्न होगा। इसके साथ ही 02 बच्चे फॉलो अप स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर स्थल पहुंचे थे (उनका पहले ही हृदय रोग से संबंधित ऑपरेशन हो चुका है), जिनका फॉलो चेकअप डाक्टरों द्वारा किया गया।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संदर्भ कार्यक्रम अंतर्गत कुपोषित बच्चों का जांच भी कराया गया। शिविर में जांच हेतु कुल 101 बच्चों का पंजीयन हुआ था। जिसमें स्क्रीनिंग के पश्चात 80 बच्चे सैम (गंभीर व अति कुपोषित) की श्रेणी पाये गये वहीं 21 बच्चे सामान्य पाये गये। इस शिविर में डॉ प्रियंक पटेल, डॉ निखिल शुक्ला,बायोमेडिकल इंजीनियर रवि साहू, व एसईसीएल से समस्त चिरायु टीम एवं महिला एवं बाल विकास की टीम उपस्थित थे।