Indian Republic News

एसपी एवं सीईओ ने ली बैंकर्स एवं निजी चिकित्सकों की बैठक
कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

0

- Advertisement -

सूरजपुर-कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के बैंकर्स एवं निजी चिकित्सालय संचालक चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोरोना के बढ़ते संभावनाओं को देखते हुए सभी बैंकर्स एवं निजी चिकित्सकों को कोरोना के प्रोटोकॉल एवं निर्धारित गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ ने शासन के निर्देशानुसार सभी बैंकर्स, निजी चिकित्सक को ज्यादा भीड़-भाड़ न हो, अपने प्रतिष्ठान के सामने शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु गोला चिन्हांकन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने कहा। उन्होंने बैंकों एवं चिकित्सालय में आने वाले कस्टमर की थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कहा साथ ही अत्यधिक भीड़ ना हो इसके लिए टोकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारिता बैंक में बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा आबकारी विभाग को कस्टमर की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मार्किंग व्यवस्था कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने कहा है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सीएमएचओ डाॅ. आर.एस. सिंह, एलडीएम श्री शिबु इप्पेन सहित जिले के बैंकर्स एवं निजी चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.