छात्रों को स्कूल आने-जाने के दौरान बस की खिड़की से हाथ व सिर न निकालने की दी समझाईश।
सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है इसलिए बाईक चलाने समय जरूर पहने हेलमेट।
बच्चों के यातायात नियमों से संबंधित सवाल का एसएसपी ने दिया जवाब।
सूरजपुर/IRN.24… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए डीएव्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सडक दुर्घटना के समय हेलमेट की महत्ता को बारीकी से समझाया। छात्रों की सड़क दुर्घटना रोकने में उनकी भूमिका के बारे में बताया साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाली परेशानियों और दंडात्मक कार्रवाई की भी जानकारी दी। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी एसएसपी से किया गया जिसका जवाब उन्होंने दिया।
मंगलवार, 07 जनवरी 2025 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्कूल पहुंचे एसएसपी सूरजपुर का छात्रों ने आकर्षक परेड कर अपने साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति छात्रों में उत्साह देखकर एसएसपी ने कहा कि आप वह कड़ी है जिसके समझाईश अथवा बताने से लोगों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जब कोई बच्चा अपने अभिभावक को ट्रैफिक रूल का पालन करने कहेगा तो इसका असर दिखेगा। उन्होंने स्कूली बच्चो को जानकारी देते हुये बताया कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है एवं हेलमेट किस तरह हमारे सिर की सुरक्षा कर सडक दुर्घटना के दौरान प्राणरक्षक साबित होता है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुऐ छात्र छात्राओं को बताया गया कि मार्ग में झुण्ड में न चले, सड़क पार करते समय दाँये बाँये देखकर सुरक्षित स्थान से सड़क पार करें, मार्ग में न खेले और न ही दौड़ कर सड़क पार करें। दोपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने व सीटबेल्ट लगाने एवं परिवार जनों को भी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चालन करने प्रोत्साहित करें। उन्होंने खासतौर पर कहा कि बिना लायसेंस बनाये दोपहिया वाहन न चलाए और बस से स्कूल आने-जाने के दौरान खिड़की से हाथ व सिर नहीं निकालने की समझाईश दी। इस दौरान यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, ओव्हर स्पीड न चलने एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों का पालन करने एवं ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु आवश्यक अर्हतायें एवं प्रक्रिया के संबंध में बताया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य एच.के.पाठक, शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।