Indian Republic News

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में अन्यान्य संगठनों के दो दर्जन कर्मचारियों ने थामा बीएमएस का दामन।

0

- Advertisement -

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ,छत्तीसगढ़,भटगांव क्षेत्र में बीएमएस की रीति नीति से प्रभावित होकर एटक संगठन के क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य श्री हरेंद्र सिंह जी समेत HMS संगठन के दो दर्जन पदाधिकारी/कर्मचारियों ने एसईसीएल, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य श्री संजय सिंह,श्री दिलीप मंडल उप महामंत्री बीकेकेएमएस छत्तीसगढ़,श्री अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष,श्री जगन्नाथ शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष,श्री प्रताप सिंह मरावी,श्री शिवराम सिंह,श्री राकेश श्रीवास्तव,
श्री शिवबरत,श्री सौरभ मंडल,श्री सुनील सिंह,श्री राजेश पटेल,श्री मानिकचंद,श्री हरजीत सिंह की उपस्थिति में BMS का दामन थामा। भारत माता की जय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.