Indian Republic News

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की मेजबानी में अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव:– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र द्वारा मनोरंजन ग्रह ग्राउंड जरही में आयोजित अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समाहरोह में हिंद मज़दूर सभा ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथूलाल पांडे एवं बिलासपुर हेड क्वॉर्टर से संजीव झा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र द्वारा आयोजित लॉन टेनिस प्रतियोगिता में पाँच फाइनल खेले गए जिसमें मेंस सिंगल मैच , मेंस डबल, 45 प्लस सिंगल, 45 प्लस डबल और टीम चैंपियनशिप । जिसमें मेंस सिंगल अभिषेक और नेल्सन के मध्य खेला गया था जिसमें अभिषेक विजेता बने और दूसरा मैच मेंस डबल केटेगरी खेला गया जिसमें अभिषेक, नेल्सन (बिलासपुर हेड क्वॉर्टर) और अनवर अली, वीर सिंह (सी डब्लू एस कोरबा) के मध्य खेला गया था। जिसमें अभिषेक, नेल्सन (बिलासपुर हेड क्वॉर्टर) विजेता बने और 45 प्लस कैटेगरी सिंगल में विनोद (सी डब्ल्यू एस) और शाहिद (सी डब्ल्यू एस )के मध्य खेला गया था। जिसमें शाहिद (सी डब्ल्यू एस कोरबा)विजेता बने और 45 प्लस डबल केटेगरी में लक्ष्मण राव, वीर सिंह (सी डब्लू एस कोरबा)और टी एल शर्मा (गेवरा) आर पी बग्गा (बिश्रामपुर) के मध्य खेला गया था जिसमें लक्ष्मण राव, वीर सिंह (सी डब्लू एस कोरबा) विजेता रहे और अंत में टीम चैंपियंस में सी डब्लू एस कोरबा और बिलासपुर हेड क्वॉर्टर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर विजेता बनी।

इस मौके पर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथूलाल पांडे ने अन्य क्षेत्रों से आई टीमों को भटगांव एसईसीएल क्षेत्र में आने का धन्यावाद दिया और विजयी टीमों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि एसईसीएल कर्मचारी हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहता है वही देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है. जिससे वह हमेशा तनाव में रहते है और उनका तनाव केवल इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिलता है.

इस मौके पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन भटगांव क्षेत्र में पहली बार किया गया वही अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए टेनिस ग्राउंड निर्माण में राहुल दाहिया, सुभाष चंद्र बोस, अभय देव के के साथ अन्य साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने का एसईसीएल के कर्मचारियों और अधिकारियों का हर संभव प्रयास किया गया। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जरही में आयोजित लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जहां एक ओर कर्मचारियों और अधिकारियों को तनाव से मुक्ति मिली वहीं उनमें नए रक्त का संचार भी हुआ।

लॉन टेनिस प्रतियोगिता में आठ क्षेत्र की टीमों ने लिया था भाग—-

इस टूर्नामेंट में आठ एसईसीएल क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया था जिसमें एसईसीएल हैडक्वाटर, गेवरा ,दीपका, विश्रामपुर, कुसमुंडा ,भटगांव, हसदेव, सी डब्ल्यू एस कोरबा।

इस दौरान एसईसीएल सुरक्षा कमेटी के सदस्य संजय सिंह, बी. शी. सेठी भटगांव क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, अभिजीत तरफदार, एस रिजवी, अभय देव ,सुभाष चंद्र बोस, राहुल दहिया, दिलीप मंडल, जगन्नाथ पांडे ,शिवराम सिंह, प्रताप मरावी, फ़िरोज़ खान, मनीष सिंह ,अभिषेक मंडल, संजीत कुमार, दीपक मिश्रा, सुरजन प्रजापति, रविंदर सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह देव, अजय विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, शैलेश जैन, जेसीसी समिति के सदस्य व समस्त कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.