एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के रोजगार एवं पुनर्वास के प्रकरणों का शिविर के माध्यम से किया जाएगा निपटारा

जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक संपन्न
सूरजपुर/(IRN.24.) आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक ली। इस दौरान एसईसीएल भटगांव क्षेत्र मदन नगर खुली खदान परियोजना अंतर्गत ग्राम मदननगर, कनक नगर व जगन्नाथपुर, एसईसीएल भटगांव के परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्राम बरोधी एवं कप्सरा, एसईसीएल बिश्रामपुर अंतर्गत आमगांव ओपन कास्ट परियोजना से प्रभावित ग्राम साल्ही एवं पटना में ग्रामीणों के रोजगार एवं पुनर्वास को लेकर नीतियों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों को विभिन्न पुनर्वास नीतियों से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल श्री दिलीप बोबडे एवं एसईसीएल के परियोजना अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र से संबंधित अधिकारी जिले के विभिन्न प्रभावित ग्रामों के सरपंच एवं प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।इस बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं रोजगार की दिशा में प्रगति के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान एसईसीएल अधिकारियों से अधिग्रहित की जाने वाली भूमि तथा मकानों के आकलन एवं समुचित मुआवजा मिलने के साथ उनके बसाहट हेतु प्रस्तावित स्थल में मकान बनाने हेतु भूखंड आवंटन या भू-खंड तथा अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त मुआवजा, नियमानुसार रोजगार पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सार्वजनिक और व्यक्तिगत सभी प्रकार की समस्याओं के लिए प्रभावित स्थल पर ही शिविर के माध्यम से उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही अधिग्रहण,मुआवजा भुगतान एवम पुनर्वास को लेकर आ रहे समस्याओं, विसंगतियों और किसी भी प्रकार की त्रुटियों को शिविर आयोजित कर दूर करने के निर्देश दिए।