सूरजपुर, (महेंद्र देवांगन) एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री रेहर सब एरिया दफ्तर में 11 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर कई सामानों के साथ अधिकारियों की पद मुद्रा सील चोरी का मामला बेहद ही संदेहास्पद है, क्योंकि खदान परिसर तथा कोयला कंपनी के दफ्तरों की रखवाली हेतु कंपनी स्वयं करोड़ों रुपए सुरक्षा प्रणाली पर खर्च करती है कंपनी के प्रिमाइसेज में इस तरह से चोरी होना स्वयं प्रबंधन के लोगों पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है, जिनके खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है।
इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन के प्रदेश सचिव डॉ प्रताप नारायण सिंह ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से ऐसे खदान प्रबंधक एवं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सूक्ष्मा जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
सनद रहे कि एसईसीएल की खदानों में सुरक्षा पर कंपनी करोड़ों रुपए खर्च करती है कई चोरियों का तो पता ही नहीं चलता जहां प्रबंधन तंत्र को उच्चाधिकारियों के समक्ष जवाब प्रस्तुत करना होता है वैसे मामलों में ये लोग पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हैं ताकि अपनी जिम्मेदारियों से किनारा किया जा सके ऐसे में एसईसीएल के अधिकारियों की कार्यशैली की जांच कंपनी हित में बेहद ही आवश्यक है। अब देखना होगा सूरजपुर पुलिस एसईसीएल कंपनी के ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है जिससे इनके कंपनी से गद्दारी करने के कारनामों का पर्दाफाश हो सके।