जोहिला एरिया समेत अन्य क्षेत्रों में घर जाकर मिठाई के साथ प्रमोशन का आर्डर दिया जा रहा है वही भटगांव क्षेत्र में निष्क्रिय दिख रहा है कार्मिक विभाग।
बिलासपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह) देश के सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र अर्थात एसईसीएल के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा ने गत दिवस अपने 1778 कर्मचारियों को एक साथ पदोन्नति दी है जो कोल इंडिया तथा एसईसीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। एसईसीएल कंपनी के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने 27 जुलाई को महाप्रबंधकों की समन्वय बैठक में इस पदोन्नति हेतु निर्देश जारी किए थे तथा स्वतंत्रता दिवस के अभिभाषण में इसकी घोषणा भी की थी।
इसी तारतम्य में 1 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों में यह आदेश जारी हुआ है यह सभी पदोन्नति श्रम शक्ति बजट 2022- 23 के आधार पर योग्य एवं पात्र कर्मचारियों को दी गई है। पदोन्नति पाए कर्मचारियों में केंद्रीयकृत कैडर के कर्मचारियों के लिए आदेश मुख्यालय से जारी किए गए हैं वहीं अन्य संवर्ग के लिए एरिया कार्मिक विभाग की टीमों ने पदोन्नति आदेश जारी किया है। यह इस दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है कि वित्तीय वर्ष के पहले छमाही में ही सभी पात्र कर्मचारियों को प्रमोशन ऑर्डर प्राप्त हो रहा है।
हमें जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार एसईसीएल के हसदेव व कोरबा एरिया में सर्वाधिक 200 कर्मचारी पदोन्नत हुए हैं वहीं विश्रामपुर एरिया में 183, कुसमुंडा एरिया में 164, जमुना कोतमा एरिया में 130, सोहागपुर एरिया में 119, भटगांव एरिया में 113, चिरमिरी एरिया में 110, रायगढ़ एरिया में 81, कर्मचारी पदोन्नत हुए हैं कोरबा कोलफील्ड्स में जहां कंपनी की मेग परियोजनाएं संचालित है वहां पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों की संख्या 500 से भी अधिक रही है, वही एसईसीएल मुख्यालय में 27 कर्मचारी पदोन्नत हुए हैं। पदोन्नत हुए कर्मचारी विभिन्न संवर्ग जैसे लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ओवरसियर, असिस्टेंट फॉरमेन, फार्मासिस्ट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, मेट्रन, रेडियोग्राफर, टेक्निकल इंस्पेक्टर इत्यादि से संबंधित है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पदोन्नति पाए कर्मियों को बधाई देते हुए सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम दर्शाता है कि उत्पादन- उत्पादकता उत्प्रेरण डिस्पैच के साथ-साथ प्रबंधन कर्मचारियों के कल्याण के प्रति भी सजग और सचेत है। इस वित्तीय वर्ष में 182 मिलियन टन के लक्ष्य की ओर अग्रसर एसईसीएल के कर्मी प्रबंधन के इस ऐतिहासिक निर्णय से अत्यंत खुश नजर आ रहे हैं।