Indian Republic News

एमसीबी जिले के जायसवाल राय समाज के तत्वावधान में स्वजातीय बंधुओं का क्षेत्रीय सम्मेलन

0

- Advertisement -

एमसीबी जिले के जायसवाल राय समाज के तत्वावधान में स्वजातीय बंधुओं का क्षेत्रीय सम्मेलन 18 जून रविवार को नागपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीपस्थ श्री रामलीला ग्राउंड में आयोजित की गई जिसमें घुटरा,पेंड्री ,मनेंद्रगढ़ ,झगराखाँड़ हर्रा ,सेमरा ,नागपुर ,बैकुंठपुर , चिरिमिरी ,बचरा पौड़ी ,रतनपुर से हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे नागपुर हनुमान मंदिर से स्वजातीय बंधुओं /भगनी द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई ,कलश यात्रा में विशेषकर स्वजातीय माताएं -बहनें बड़ी संख्या में विभिन्न परिधानों के साथ सज धज कर सिर पर कलश लेकर 46 डिग्री सेंटीग्रेड की चिलचिलाती दोपहरी में भी पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ नगर भ्रमण कीं, कलश यात्रा में शामिल सभी जनों का जोरदार स्वागत स्वजातीय बंधुओं द्वारा जगह-जगह ठंडा पेय जलपान आदि से किया गया ,जोरदार आतिशबाजी भी हुई ,यात्रा नागपुर चौक से हो करके पुनः हनुमान मंदिर समीपस्थ श्री रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर एक विशाल सभा के रूप में परिणित हो गया ,जहां स्वजातीय समाज की कुलदेवी भगवती मां महामाया एवं भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा आरती वंदना सभी जनों द्वारा करने के उपरांत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो,मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ,भरतपुर सोनहत की पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले ,मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू जी का जोरदार भव्य स्वागत स्वजातीय सम्मेलन आयोजक मंडल द्वारा किया गया, तत्पश्चात इस गौरवपूर्ण क्षण में स्वजातीय समाज के मार्गदर्शक रहे 60 से भी अधिक संख्या में बड़े बुजुर्ग पुरुष एवं महिला वर्ग का भी सम्मान शाल -श्रीफल भेंट कर किया गया ,मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक डॉ विनय कुमार जयसवाल ने सम्मेलन में उपस्थित स्वजातीय समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की वैभवता,विशालता, संपन्नता व उसके द्वारा किए गए विकास कार्यों में गुणात्मक वृद्धि का प्रमुख आधार स्तंभ है -शिक्षा ,शिक्षा तो समाज की नींव कहलाता है, ऐसी उच्च शिक्षा जिसे हासिल कर हमारे स्वजातीय समाज के भाई -बहन अपने व्यक्तित्व को सशक्त बना करके समाज के हित में कोई सृजनात्मक कार्य संपादित कर सकें ,सामाजिक सहिष्णुता की भावना जागृत कर संगठित हो निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति कर सकें, तो वह दिन दूर नहीं कि हम अपने उल्लेखनीय कार्यों के बलबूते स्वजातीय समाज की विशिष्ट पहचान बना सिर्फ क्षेत्र में ही नहीं ,बल्कि प्रदेश व देश में गौरवान्वित हो सकते हैं ,विधायक ने स्वजातीय सम्मेलन में युवा वर्ग के लिए बहुत ही प्रेरणादायक उद्बोधन दिया ,साथ ही जेईई एवं नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अधिक से अधिक प्रत्येक स्वजातीय छात्र -छात्राओं को ₹50,000 की नगद राशि से पुरस्कृत कर उनके आगे की पढ़ाई पूरी करने में मदद करने का भरोसा एवं आश्वासन प्रदान किया ,विधायक गुलाब कमरो ने इलाके में चाहे वह व्यवसाय का क्षेत्र हो या राजनीति का ,चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या धार्मिक अनुष्ठान का ,चाहे समाज कल्याण सेवा का क्षेत्र हो ,हर क्षेत्र में जायसवाल राय समाज के कार्यों की बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करते हुए कर्मठ कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास की कामना किए हैं। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय की माँग पर उन्होंने श्री हनुमान मंदिर परिसर में स्थित सेड का विस्तार करते हुए सेड निर्माण हेतु ₹3,00000 अपने विधायक मद से स्वीकृत करने का आश्वासन दिया, उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधायक मद से 20,00000 रुपए की स्वीकृति प्रदान करते हुए विधायक गुलाब कमरों ने राय जायसवाल कलार समाज के सामाजिक भवन का भी शिलान्यास नागपुर में किए हैं ,पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वजातीय समाज के उन कमजोर विपन्नतम तबके के लोगों के उत्थान करने एवं उनके स्वस्थ जीवन जीने के आर्थिक -सामाजिक स्तर को समकक्ष ऊंचा उठाने हेतु पुरजोर सहयोग व समर्थन करने पर बल दिया ,पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले ने क्षेत्र में कक्षा दसवीं बोर्ड एवं कक्षा बारहवीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले प्रतिभावान स्वजातीय छात्र-छात्राओं कुमारी दिशा राय ,कुमारी महेक जायसवाल ,कुमारी निकिता राय ,कुमारी कुहू राय ,कुमारी श्रेया राय, संदीप राय ,काव्यम राय ,कुमारी सृष्टि जायसवाल ,प्रखर राय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में राय जायसवाल समाज के बेटे -बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल दर्जा हासिल कर रहे हैं ,तथा सभी कार्य क्षेत्रों में समाज के लोग अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशिष्ट जान -पहचान बनाए हुए हैं, सम्मेलन को अधिवक्ता बसंतराय ,हरिश्चंद्र राय, नागेंद्र जायसवाल ,अजय जायसवाल ,शरद चंद्र जायसवाल ने भी संबोधित किया ,सम्मेलन कार्यक्रम का सफल मंच संचालन माधुरी जायसवाल निवासी अंबिकापुर एवं संजय राय ने किया ,उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राय जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष मुरारीलाल राय, महासचिव संजय राय, सह सचिव धनेश्वर राय ,उपाध्यक्ष छत्रपाल राय ,बसंतराय, परवेज राय , लल्लू प्रसाद राय, मीडिया प्रभारी शिवम राय, टेकचंद राय ,राम कुमार राय ,शंकर राय ,कुलदीप राय ,उमा शंकर राय, प्रेम शंकर जायसवाल , प्रेम नारायण राय, अंतिम राय,राहुल जायसवाल सहित राय जायसवाल कलार -समाज के कार्यक्रम आयोजक मंडल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.