IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/नैनपुर – सूरजपुर जिला के समीप पचिरा नैनपुर में आज दिनांक 06/05/2024 के करीब 5 बजे मिली सूचना प्राप्त हुआ कि नैनपुर रेड नदी में तीन बच्चे नमन पिता शिवकुमार सारथी उम्र 9 वर्ष, ऋतिक पिता कुमार सानू सारथी उम्र 10 वर्ष, नहाने के लिए एनीकेट गए हुवे थे इसी दौरान डूब गए। जिसकी सुचना पर डी डी आर एफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो एक बच्चा निकल चुका था। दो बच्चे पानी में डूबे हुए थे जिनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू डी डी आर एफ सूरजपुर टीम के द्वारा किया गया।एनीकेट नैनपुर में आए दिन यह घटना देखने को मिल रही है अब देखने वाली बात होगी कि शासन के द्वारा कब इस घटना पे रोक लगा सकती है। जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता,नेम साय सिंह, धीरेंद्र राजवाड़े, अशोक सिंह, धंन साय नेताम, सोमांर साय, देवनारायण, विदेश सिंह, बृज बिहारी गुप्ता, शिव प्रताप मार्को, बेला प्रताप सिंह घटना पचीरा नैनपुर एनीकेट की घटना है।