Indian Republic News

एनजीटी का उल्लघंन मामला। रेत से लदे 1 हाईवा वाहन जप्त, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही। अवैध रेत परिवहन में लिप्त व्यक्ति के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। एनजीटी का उल्लघंन करने वाले रेत से लदे 1 हाईवा वाहन को जयनगर पुलिस ने जप्त किया है। दिनांक 09.08.2022 को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर से अम्बिकापुर की ओर से हाईवा वाहन में अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस ने मेन रोड़ सिलफिली में घेराबंदी लगाकर हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 8377 में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए हाईवा वाहन एवं रेत को जप्त किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई प्रवीण राठौर, आरक्षक नीरज झा, विवेक विश्वकर्मा, अभय पाण्डेय सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.