एडी. जुबली मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी विद्यालय भटगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
भटगांव।एडी. जुबली मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी विद्यालय, भटगांव में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों को समर्पित बधाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षाओं को आकर्षक ढंग से सजाया और केक काटकर शिक्षकों के इस पावन दिन को और भी यादगार बनाया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने विविध नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा सातवीं की छात्रा भार्गवी विश्वकर्मा ने मधुर गीत गाकर शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएँ दीं, वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थी अंकित राजवाड़े ने “शिक्षक राष्ट्र निर्माता” विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया, जिसमें राष्ट्र निर्माण एवं विकास में शिक्षकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य टी. जोसफ धनना स्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ईश्वर एवं माता-पिता को जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की विशेषताओं और 36 गुणों को शिक्षा एवं शिक्षकों के योगदान से जोड़ते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक विभाग के शिक्षक राहुल सर, अंकिता मैडम, रूबी मैडम का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन छात्रा यास्मीन बानो एवं छात्र भूवन राजवाड़े (कक्षा 12वीं) ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।