सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन कार्य के लिए जिले के सभी विकास खंडों में 05 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 19 मार्च से 23 मार्च तक लगने वाले शिविर में 36 स्थानों का चिन्हांकन शिविर हेतु किया गया है। जिसमें लगभग 101 गांवों को कवर किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा से किसानों का पंजीयन किया जा सके इसके लिए 24 नोडल अधिकारी बनाये गए है और शिविर अधिकारी भी नियुक्त किये गए है। इस विषय पर जानकारी देते हुए कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कृषक पंजीयन प्रणाली पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि अनुदान, बीमा और अन्य सहायता योजनाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। यह प्रणाली किसानों के लिए एक डिजिटल डेटाबेस तैयार करेगी, जिससे उनके कृषि अभिलेखों का डिजिटलीकरण होगा और बार-बार केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि इस परियोजना का उद्देश्य पूरे देश में कृषि भू-स्वामियों का एक व्यापक और एकीकृत पंजीकरण तैयार करना है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंच सके। *कृषक पंजीयन हेतु वांछित दस्तावेजः-* बी1 (भू-अधिकार पत्र), खसरा, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ स्वयं, स्थानीय युवा, सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर करा सकते हैं।
-05 दिवसीय शिविर 19 मार्च से 23 मार्च तक