Indian Republic News

एक लाख समान के साथ प्रोफेशनल चोर गिरफ्तार…. लटोरी पुलिस ने की कार्यवाही

0

- Advertisement -

सूरजपुर/लटोरी(IRN.24…)चौकी लटोरी क्षेत्र में गौठानों में लगे सौर ऊर्जा प्लेट एवं पंप की चोरी लगातार हो रही थी जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उमानि प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा तत्काल चोरों को पकडने एवं चोरी की सामान की बरामदगी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन पर चौकी लटोरी के ग्राम पंचायत करसू में दिनांक 21मार्च को गौठान के पास कार से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए जिन्हें पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम हेमसागर प्रजापति आत्मज मणिलाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी शकलपुर सकरिया थाना भटगांव एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक से हाथ में सोलर प्लेट काटने का कटर एवं सोलर प्लेट का स्टाटर रखे थे जिस संबंध में पूछताछ करने पर स्टाटर को ग्राम करसु के गौठान से चोरी करना बताएं तथा अन्य चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 8 जनवरी को ग्राम गजाधरपुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के खेत में लगे सोलर पंप को एवं ग्राम करवां के गांधी पार्क से 04 नगर सोलर प्लेट तथा ग्राम सकलपुर थाना भटगांव क्षेत्र के गौठान से 02 नग सोलर प्लेट चोरी करना बताएं तथा ग्राहक ना मिलने से सोलर प्लेट एवं सौर ऊर्जा मोटर पंप को ग्राम संबलपुर चंदौलीडाड में तथा शकलपुर सकरिया में छुपा कर रखने की बात बताई की मेमोरंडम कथन मुताबिक एक नग सौर ऊर्जा मोटर पंप 6 नग सोलर प्लेट तथा एक नग स्टार एवं बिजली कटर को आरोपियों से कुल कीमती 96 हजार रुपए का जप्त कर, विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमसागर प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं विधि से संघर्षरत बालक को पारिवारिक पृष्ठभूमि तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिगल मिंज, भीख राम भगत, आरक्षक अंबिका सिंह, सोमनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, अनिल शर्मा, मनोज सिदार, भोला केरकेट्टा की सक्रिय भूमिका रही….

Leave A Reply

Your email address will not be published.