इंडियन रिपब्लिक / दिल्ली के गुरु तेज बहादुर अस्पताल के 26 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद की करोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के महेज कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। देश में इस कोरोना महामारी के चलते एक दिन में ही 50 डॉक्टरों की मौत का मामला सामने आया है। भारत में आई इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर जान गंवा चुके हैं। इससे पहले बीते साल करोना की पहली लहर में देश के 736 चिकित्सकों की मौत हो गई थी।
इस तरह करोना के चलते अब तक देश में 1000 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। मुजाहिद के परिवार में उनके माता-पिता और चार भाई बहन है। मुजाहिद की मौत को 1 सप्ताह गुजर गया है। लेकिन उनके दोस्त और सहकर्मी डॉ आमिर सोहैल अभी भी उनकी मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं। मुजाहिद को कोरोना के मामूली लक्षण ही नजर आ रहे थे। उनके गले में जलन थी। और रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। मुजाहिद को कोरोना का टीका भी लगा था। डॉ आमिर सोहैल ने कहा यह बड़ा झटका था। उसके भीतर कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं थे। उसके पेरेंट्स ने भी बताया था। की उसको कोई गंभीर स्वास्थ समस्या नहीं हुई थी।