एक ऐसा शिक्षक जिसे प्रशासन डरता है कुछ दिन पहले इस शिक्षक को निलंबित किया गया था फिर वही स्कूल में वही शिक्षक क्यों डरता है प्रशासन शिक्षक से ..
IRN.24-महेन्द्र देवांगन सूरजपुर
सूरजपुर – प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पसहालीया पारा के श्री मो. इंतकाम खान को निलंबन उपरांत पुनः उसी स्कूल में पदस्थ करने एवं उक्त प्रधान पाठक अपने आदतों में किसी प्रकार कोई सुधार नहीं किया गया हमेशा स्कूल में लेट से आना 12- 1 बजे जिससे नाराज अभिभावक पालक एवं ग्रामवासी उक्त प्रधान पाठक को शा. प्रा .शाला पसहालिया पारा तत्काल हटा अन्य स्कूल में ट्रांसफर पोस्टिंग करने हेतु भाजयुमो जिला कार्य समिति सदस्य श्री महेन्द्र सिंह मार्को के नेतृत्व में समस्त अभिभावक पालक एवं ग्रामवासी जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा गया हैं कि उक्त प्रधान पाठक मो. इंतकाम खान को तत्काल शा.प्रा. शाला पसहालिया पारा से 1 सप्ताह के अंदर अन्य स्कूल में ट्रांसफर पोस्टिंग करें अन्यथा नहीं करने पर स्कूल को ताला बंद कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण जिमेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी । ज्ञापन सौंपने में शामिल श्री दिगम्बर सिंह मनोज सिंह शिवराम सिंह परमेशवर सिंह अनिल देवांगन जगरनाथ देवांगन लखन राजकुमार देवांगन कृष्णा राजवाड़े राजू दिनेश देवांगन टोप नारायण ग्वाल भान सिंह बिक्की सिंह मोहर लाल सिंह माखन सिंह मरकाम पुकार सिंह तोमल सिंह अर्जुन सिंह एवं अन्य अभिभावक ग्रामवासी उपस्थित थे