सीएम के छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा दौरे की शुरुआत सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी से हुई। यहां पहुंचते ही उन्होंने राम-जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे वहां के राशन दुकान (Ration shop) पहुंचे। यहां महिला हितग्राही ने गरीबी रेखा (Poverty Line0 से नाम कटने की शिकायत उनसे की। उसने कहा कि वह राशन कार्ड बनवाने भटक रही है। शिकायत सुनते ही सीएम ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से यहां के सीएमओ को तत्काल सस्पेंड (Suspend) करने के निर्देश दिए। राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक हितग्राही को खुद तौलकर राशन दिया।