एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू पूरे तेवर में नजर आ रहे हैं एक और जहां वर्षों से जमे पुलिस कर्मियों की तबादला थोक के भाव किए वही अब लगातार एसडीओपी कार्यालय थाना चौकियों की निरीक्षण कर रहे हैं एवं कड़े निर्देश जारी कर रहे हैं किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहे एवं जनता के प्रति सकारात्मक सोच के साथ पीड़ित को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें जिससे जनता एवं पुलिस के मध्य मधुर संबंध बने एवं पुलिस के प्रति आम जनों की रक्षक की हो इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आज संयुक्त रूप से एसडीओपी कार्यालय के साथ-साथ चौकी थाना ओं का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान संबंधित कार्यालयों के प्रभारियों को एवं पदस्थ पुलिसकर्मियों को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए लापरवाही पाए जाने पर कारवाही करने की भी बात कहीं गई निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सर्वप्रथम थाना बलरामपुर के सीसीटीएनएस ऑपरेटर से डाटा एंट्री एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा नहीं पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी बलरामपुर को तत्काल कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना में पदस्थ/कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की यूनिफॉर्म को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।